South Africa vs Nepal Highlights, T20 World Cup 2024:

South Africa vs Nepal Highlights, T20 World Cup 2024

दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को 1 रन से हराया

नेपाल और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला T20 वर्ल्ड कप का सबसे  रोमांटिक मुकाबला एक रन कहूं या एक इंच से नेपाल इस मुकाबले को हार गया एक ऐसा मुक़ाबला जो शायद नेपाल को ही जितना चाहिए था आते हैं मुक़ाबले पर आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए था 8 रन और वहां पर जब तीसरी गेंद पर चौका भी आ गया और उसके बाद चौथी गेट पर दो रन भी आ गया अब केवल दो गेंदों में एक रन चाहिए मैच को बाराबारी  करने के लिए और मैच को जितने के लिए दो बोल में दो रन चाहिए थे और वहां पर आप देखें तो दोनों बॉल लेंथ बॉल थी और वहां पर गुलशन छ डोनों बॉल को बीट कर गए और आखिरी बोल पर भी आप देखेंगे तो जो रंग दौड़ा उन्हें तो वहां पर गुलशन थोड़ा सा धीरे पड़ गए शायद जिस तेजी से वह रन दौड़े थे अगर उसकी तेजी से रन को पूरा करते तो शायद नेपाल इस मैच  को सुपर ओवर में लेकर जाता लेकिन इस मैच को नेपाल की टीम हार गई और खिलाड़ी के आंसू मैदान में दिखे फैंस भी सब हैरान हैं कि आखिर उनकी टीम किस मैच को 16 ओवर तक जीत रही थी फैंस भी सब हेयरन की आखिर उनकी टीम किस मैच को 16 ओवर तक जीत रही थी फैंस भी सब हैरान दिखे कि आखिर उनकी टीम जिस मैच को 16 ओवर तक  जीत रही थी आख़िर वह मैच को हार कैसे गया नेपाल ने इस मैच को हारा है 18 और 19 ओवर में जहां पर 18 गेदो में 18 रानों के जरूरी थी तभी अमरीश हैं दो विकेट लेकर चले जाते हैं तभी अमरीश एमसी आते हैं दो विकेट लेकर चले जाते हैं और उसके बाद 19वें ओवर मैं भी अच्छी बॉलिंग की गाई लेकिन तब भी नेपाल को आखिरी ओवर में सिर्फ आठ रन चाहिए थे लेकिन साउथ अफ्रीका की तरफ से अच्छी फीलिंग और अच्छी बॉलिंग होने के करण नेपाल इस मुकाबले को हार गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top