EVMs can be architected and built right as India has done: Former Min replies to Tesla CEO Elon Musk

Elon Musk ने कहा EVM का इस्तेमाल हो बंद, बताया कैसे हैक हो सकती है मशीनelon

क्या चुनाव के दौरान EVM से छेड़छाड़ हुई क्या EVM को प्रभावी करने की कोशिश हुई चुनाव के  बाद EVM पर क्यों भड़का बवाल ये बवाल भड़का है मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित संसद रवीन्द्र विकर के एक रिश्तेदार  के करण जिनपर अरोप है कि उन्होन मतगणना क्षेत्र में फोन का इस्तेमल किया इस पर ऐसा मामला भड़का की संसद रवीन्द्र विकर के रिश्तेदार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है वर्नाई थाने के अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि रवीन्द्र विकार के रिश्तेदार मंगेश पांडिलकर के खिलाफ गोरेगांव में 4 जून को आम चुनाव की घोषणा के समय मतगणना केंद्र में फोन इस्तमाल करने के करण इन पर केस फाइल किया गया है अरोपों के मुताबिक मंगेश पांडिलकर EVM से जुड़े फोन का इस्तमाल कर रहे थे दरशल EVM मशीन से एक अलग से मोबाइल कनेक्ट होता है जिसका इस्तमाल EVM को अनलॉक करने के लिए ओटीपी जेनरेटर के रूप में किया जाता है पुलिस  किजांच में खुला हुआ है की जिस फ़ोन का प्रयोग मंगेश पाटिलकर कर रहे थे वाह वही फ़ोन था जो EVM से कनेक्टर था इस संबंध में पुलिस ने चुनाव आयोग के मत कार्मिक अधिकारी को खटका लगाइये चुनाव आयोग ने मंदीश पंडित को ATP धारा 41A के ताहत नोटी भेजा है इसके वाजा से मंगेश पांडिलकर के ऊपर आरोप है कि उसने EVM में छेदखानी की वजह से मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से विकर 45 वोट से जीत गए इसको देखते हुए एलोन मास्क ने ट्वीट किया कि चुनाव को फिर से बैलेट पेपर वोटिंग के जरिए कराना चाहिए और राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया कि EVM में छेदखानी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top