Chemical wale aam ki pahchan

Chemical wale aam ki pahchan

7500 kg जहरीले आम जब्त, आंत सड़ा देंगे ऐसे आम, FSSAI ने बताया जहरीले आमों की 1 मिनट में ऐसे करें पहचान

आम में भी केमिकल हद है दोस्तों हम साल भर आम का इंतज़ार करते हैं कि कब गर्मी आये और आम खाने को मिल जाये कुछ लोग तो आम के इतने बड़े दीवाने हैं कि गर्मियों में वह आम के अलावा और कोई फल खाते ही नहीं है मैंगो शेक हो या आम का कोई भी आइटम हमें बहुत पसंद आता है लेकिन आपको क्या पता है कि यह हमारा पसंदीदा आम केमिकल से भरपुर होता है जी हां सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बात बिल्कुल सच है अब वह कैसा केमिकल होता है किस तरह आम के अंदर पाया जाता है क्या वह हमें नुकसान पहुंचाता है यहा फ़ायदा पहुंचता है दोस्तों गर्मियों का मौसम आ गया है और हमें उम्मीद है कि आप भी आम का स्वाद ले रहे होंगे लेकिन आम खाने से पहले हमारे बड़े बुजुर्ग आम को धोने के लिए कहते हैं क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है क्यों लोग थोड़ी देर आम को पानी में भीगा कर रखते हैं फिर खाते हैं असल में दोस्तों आम एक गर्म फल है और गर्मी में इसे खाने से शरीर में और गर्माहट बढ़ा देता है इसीलिये आम को पहले पानी में भीगा कर खाया जाता है जिसके आम के अंदर की गर्मी ठंडी हो जाए और आम खाने योग्य हो जाएं लेकिन दोस्तों अब बाजार में आम की मांग ज्यादा होने के कारण आम को कैल्शियम कार्बोनेट की मदद से काम समय में पकाया जा रहा है कैल्शियम कार्बोनेट से पकाया हुआ आम शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है दोस्तों अभी हाल ही में 7 ट्रक आम पकड़े गए हैं जो कैल्शियम कार्बोनेट से पक गए थे इस आम को मार्केट में खुला भेजा जा रहा है आम को खाने से लोगों की तबीयत खराब हो जा रही है इसलिए आप लोग आम को देख कर खायें कि वहां कैल्शियम कार्बोनेट से पका है या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top