Yummo Ice Cream: आइसक्रीम में कटी हुई उंगली मिलने से हर कोई हैरान, अब कंपनी का आया ये बयान

Yummo Ice Cream: आइसक्रीम में कटी हुई उंगली मिलने से हर कोई हैरान, अब कंपनी का आया ये बयान

आप लोग आइसक्रीम खाना जरूर पसंद करते होंगे लेकिन अगर मैं कहूं आइसक्रीम में उंगली का टुकड़ा निकले तो जी हां ऐसी ही चौका देने वाली परेशान कर देने वाली खबर माया नगरी मुंबई से सामने आ रही है मुंबई के मलाड क्षेत्र से एक महिला ने दावा किया की ऑनलाइन ऑर्डर किये हुए आइसक्रीम के अंदर कटी हुई एक इंसानी उंगली मिली महिला ने इस घटना की तसवीर भी साझा की और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है महिला ने बताया कि आधी से ज्यादा आइसक्रीम खाने के बाद ये एहसास हुआ की कुछ गड़बड़ है जब उसने गड़बड़ को महसुस करते हुए आइसक्रीम के अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए जी हां महिला को आइसक्रीम के अंदर एक इंसानी उंगली दिखाई दी पुलिस ने कहा कि वास्तव में तहकीकात के बाद ये बात सामने आई है कि आइसक्रीम में सच में उंगली थी पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से तहकीकात करना शुरू कर दिया है उन्हें कहा कि आइसक्रीम में मिली उंगली को देखते हुए गम्भीरता से आइसक्रीम में मिली उंगली को फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है यानी कि FSL भेज दिया गया मलाड पुलिस ने  येम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जंच के लिए भेज दिया इसके साथ ही आइसक्रीम में मिले मानव अंग को जांच के लिए भेज दिया

 

जानकरी के अनुसर मलाड निवासी महिला डॉक्टर जो 27 साल की है महिला के द्वार बताया गया कि झपडो ऐप द्वार आइसक्रीम को मंगाया गया युम्मो कंपनी की बटर स्कॉच आइसक्रीम को जब उन्होंने आधा खा लिया तब उनको जिभ पर कुछ महसुस हुआ जब उन्हें करीब से देखा तब उन्हें एक इंसानी उंगली का टुकड़ा दिखा और तुरंट ही अनहोने आइसक्रीम की फोटो क्लिक कर ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top